Monday, May 5, 2008

तन्हाई

मैं मंजिल की और तनहा चला जा रहा था
सामने से साथिओं एक फितना आ रहा था

वोह भी तनहा था मैं भी तनहा था
मौसम सुहाना हो गया था

दोनों की कटने का मौका बन गया
आँखों ही आंखों में दिल पट गया

क्या था- हाथ में हाथ आ गया था
रस्ता कब कट गया पता ही नहीं था

अलग होगी पर अब एक हो गयी थी
सारी जीन्दगी की तन्हाई दूर हो गयी थी

ऊपर वाले की नियामत का सभी तनहाओं पे हो
ऐसी ही दिलरुबा हर कीसी को नसीब हो

1 comment:

समय चक्र said...

बहुत ही सुंदर सुंदर कविता