Friday, May 30, 2008

दोस्त की जरुरत

ना रेगिस्तान को रेत की
ना आसमान को सितारों की
पर अच्छे इंसान को
अच्छे दोस्त की जरुर जरुरत होती है

राह में चलते कोई साथी मिल जाये तो
मंजिल समीप होती है
जीवन के सफर में हमराही और
उसके बाद भी चार कंधो की जरुरत होती है

क़यामत तो उस दिन आती है
जिस दिन दोस्ती बेमुरवत होती है

मारवाडी हमेशा व्यापार की बात करता है
माल लेता है दाम देता है

तुम भी गुरु मारवाडी हो
और हम भी राजस्थानी हैं
स्क्रैप दो
स्क्रैप लो
गलती हो तो माफ़ करो
पसंद आये तो तारीफ करो

इसही में जीन्दगी मस्ती से गुजर जानी है

2 comments:

संत शर्मा said...

ना रेगिस्तान को रेत की
ना आसमान को सितारों की
पर अच्छे इंसान को
अच्छे दोस्त की जरुर जरुरत होती है

Bahut sahi, Bahut khubsurat.

Bhaiya, hum to Brambhan hai, tarif bhi tabhi karte hai, jab dil se yesa karne per majboor ho aur wo bhi bagair kisi aasha ke. hahaha ...

Anonymous said...

bhulibisriyaaden.blogspot.com is very informative. The article is very professionally written. I enjoy reading bhulibisriyaaden.blogspot.com every day.
faxless payday loans
online payday loans canada