जिस नारे से गौरों के दिल दहलाये
वन्देमातरम गान हमें क्यों याद नही
मेरठ मे जो क्रान्ति दूत बन ललकारा
मंगल का बलिदान हमें क्यों याद नही
देख वीरता गौरे भी थे घबराये
झांसी वाली शान हमें क्यों याद नही
अजीमुल्ला रंगो जी नाना टोपे
नायक बडे महान हमें क्यों याद नही
लाल किले से जफर क्रान्ति उदघोष किया
पुत्र किये बलिदान हमें क्यों याद नही
सन संतालीस नया सवेरा लाल किला
तीन रंग का मान हमें क्यों याद नही।
वन्दे मातरम हमें याद है।
शहीदों की कुर्बानिओं के रंग हमें याद हैं॥
नेताजी का तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा' याद है।
नारा ए बजरंगी हर हर महादेव भी हमें याद है॥
लाहोर की शांती बस और कारगिल भी याद है।
इंदिरा का बांग्ला संग्राम और अटल का अणुपरीक्षण भी याद है॥
कुछ नहीं भूले हमें सब याद है।
लेकीन हमें बड़ा दुख है और रंज आज है..
तुम अपने गुरु को याद करा रहे हो नौजवान ।
तुम्हारा शोर बेमौसम बे बादल बरसात है ॥
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Thursday, May 29, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment