जिंदगी एक संगीत है जैसे बहता पानी
संगीत जीवन की प्रेरणा कह गए ज्ञानी
जीवन के तम्बुरे पे प्रभु संगीत गा
इस जन्म में ऐश कर फीर प्रभु चरणों में जा
संगीत खबर करता है तेरी इस धरती पर आने की
संगीत ही बतलाता है तेरे प्रभु के पास जाने की
संगीत ही सुनाता हँ माँ की लोरियां
संगीत ही बताता है प्रेम में लिपटी गोरियाँ
संगीत ही बजाता है रण की भेरियाँ
जोश भी दिलाती है विजयनाद की भेरिया
रत्नाकर जैसे डाकू को संगीत का वरदान मिला
बन गया वाल्मिक ऋषि रामायण गान किया
जब शुकदेव निकल गए घर से तो वेद व्यास ने संगीत सुनाया
भागवत का संगीत सुन बेटा घर वापिस आया
जब तुम किसी को अपनी बात संगीत में सुनाओगे
तो साथिओं हलवा पूरी-आदर मान पाओगे
Wednesday, May 21, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment