तूफानों में फंसी गयी दुनिया तो कया घबराना
तूफ़ान का तो काम ही है आना और जाना
तूफ़ान कई किस्मों के होते हैं कुछ दिखते कुछ छिपे होते हैं
कुछ उजाड़ जाते हैं बस्तियां हरी भरी फसलें तैरती किस्तियाँ
दिलों के तूफ़ान जीन्दगी भर का जख्म दे जाते हैं
तेरी लग्न के जज्बे हर मंजर पीछे छोड़ जाते हैं
इतहास गवाह है हर रात के बाद दिन निकलता है
हर तूफ़ान के गुजर जाने के बाद नया डेरा तू देता है
सिर्फ तेरे में विस्वास हो .......
कर्म का आगाज हो ..........
दिल में हिम्मत हो ...........
तरक्की का जज्बा हो ........
जीतने की तमन्ना हो ......
हर किसी का साथ हो ......
सिर पे तेरा हाथ हो ........
यकीं कर विस्वास कर ...........
कसम है इस भगवान की उसके जलवे और जलाल की
कि............
कोई तूफ़ान इस दो पाये के इंसानों को
मंजिल पाने को आगे बढ़ जाने को
....रोक नहीं सकता ....रोक नहीं सकता
Monday, May 26, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment