Tuesday, June 3, 2008

बासर और पीसर [बादशाह और बेटा]

'बासर'(बादशाह) ताऊ तू चमार तो
मैं चमार का 'पीसर'(बेटा)

मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा
तेरे नाम में छुपा है सारा

अम्बेडकर, कांशी माया का दुलारा
कुनबा कनकदास रैदास पेरियार का हमारा

देख मेरे साथ कौन खडा है

मेरा नसीब से तेरा आर्शीवाद बड़ा है

भगवान भी तू रहमान भी तू
पर पहिले इंसान है तू

लंका में जब पैर पसारा
हनुमंत ने विभीषण को उच्चारा

हम कोन बड जाती होई
बानर वंश कंदरा में सोयी

प्रात लेही जो नाम हमारा
पूछे ना कोई न मिले आहारा

जात पात पूछे न कोई'
हरी को भजे सो हरी का होई

इसलिए तुम मेरे संदिपन, वशिष्ट परशुराम हो
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु भगवान हो

दोनो खडे होंगे साथ गुरु और भगवान
पहेले पूजा करूं तेरी जो मिला दियो भगवान

No comments: