Thursday, August 30, 2018

मचलता दिल

दिल में मचलता समंदर
तूफान सा घुमड़ता मंजर

किसी से मुलाकात की आस
किसी की मासूमियत का एहसास

जरूर वोह ही होगा
जिसकी आस में बिछी हर सांस

झुकी झुकी आंखे
आमंत्रण देती खास।

वादा

ना भटका हूँ ना लोट कर जाऊंगा
प्यास तेरी नियति, शांत कर पाऊंगा।

आसमा की बदली सा
सावन की रिमझिम सा
धरती के गर्भ में नए फूल खिलाऊंगा।

मरुधरा में नखालिस्तान
हरा भरा चमन खिलाऊंगा

तेरा मेरा अस्तित्व होगा एक
तेरी प्यास, मेरी आस, जमाने की अरदास
पूरी कर जाऊंगा।

मैं तेरा साजन,
ना भटका हूँ ना लौट कर जाऊंगा।।

यौवन का प्रवाह

लहरें टकरा तोड़ गई पहाड़ों को
शीतल धारा जीवनदायनी हजारों को

तुम भी तो आकाश गंगा हो
शिवजटा में विचरती जीवन हो

आगे बढ़ो जीवन दायनी, मन भावना
मत रुको, पूरी करो, जन जन आकांशा

एक मशाल पूरे जमाने को रोशन करती है
खुद जलती हाथों में मचलती फना होती है।

बनो जीवन धारा या मशाल सी
जीवन की मिसाल नाकि कठोर पाषाण सी

तरासी जाओगी मोनालिसा वीनस राधा सी
पूजी जाओगी अपने नगमों तरानों से कोकिला सी।
ना भटका हूँ ना लोट कर जाऊंगा
प्यास तेरी नियति, शांत कर पाऊंगा।

आसमा की बदली सा
सावन की रिमझिम सा
धरती के गर्भ में नए फूल खिलाऊंगा।

मरुधरा में नखालिस्तान
हरा भरा चमन खिलाऊंगा

तेरा मेरा अस्तित्व होगा एक
तेरी प्यास, मेरी आस, जमाने की अरदास
पूरी कर जाऊंगा।

मैं तेरा साजन,
ना भटका हूँ ना लौट कर जाऊंगा।।

Sunday, July 22, 2018

दोस्त

सफर में राहगीर मिलते बिछुड़ जाते है।
कुछ अपने बहूत करीबी भी बन जाते हैं।।

जो चलती सात कदम साथ वोह ता उम्र साथ निभाती है।
सयानी हो या बावली दिल को भाती, दूध में शक्कर सी मिल जाती है।।

प्याज के छिलके उतारो तो क्या कुछ मिलता है?
दोस्त को ऐबो के साथ स्वीकारो तो दोस्त मिलता है।|

दुनिया का फलसफा यही
कोई मूर्ति प्रभु ने सम्पूर्ण बनाई नही? 

गोपाल जेल में जन्मे राम को बनवास हुआ।
राजा के पूत गौतम को तजने पर ही ज्ञान प्राप्त हुआ।।

हम क्या, हमारी हस्ती क्या,
मंदिर क्या, मयखाना क्या

बिना हमदम के यह दुनिया इस
कायनात का वजूद क्या यहां।।

माँ की लोरी

मेरी प्यारी माँ मुझे आज भी लोरी सुनाती है 
सपनों में आती और मुझे निहारती है ||

जिंदगी यूँ ही बीत जाती है। 
कभी इंतज़ार कराने में, कभी इंतज़ार करने में। 

मां की ममता की छांव।
मेरी जिंदगी का सफल दाव।।

जहां मैं निडर हो हुकुम चलाता था।
हर किसी को मां का डर दिखाता था।

कितनीं हि बार मां को खिजाने, 
डराने को मे छुप जाता था।
मां सहमती, बलाए लेती
सड़क निहारती थी।।
कभी घड़ी देखती,
कभी कारण खोजती,
कभी पास पड़ोस यार दोस्त को खंगालती
डर और गुस्से का मिश्रण बनी मेरी मां
जैसे ही देखती मझे, 
करुणा और रौद्र की प्रतिम बन जाती थी।
भुल जाती थी कुछ पहिले की ली कसमे
सिर्फ मुझे देर हुई क्यों,
कैसे जानने
मेरी प्यारी माँ मुझे आज भी लोरी सुनाती है |

दीदार ए सनम

चांद में दाग है 
हर कामनी को नजर लगाता है।
पर्दा उठते ही वोह 
जलके राख हो जाता है।
ढक लो , 
मत देखो आयना, 
झांको चिलमन की ओट से, 
ना जाने कितनों को गश आता है।
एक हम ही हैं 
जो सम्भाल सकते 
तुम्हारा जलाल,
हमे दीदार कराने में 
तुम्हारा क्या जाता है।

नीरज जी को समर्पित

इन बदनसीबों पर क्यों रोते हो।
क्यो गेंडे की खाल को धोते हो।।
नही परवाह इन आजके मसीहाओं को
ना कविता की ना तुम्हारी।
आज चले गए नीरज,
क्यों निराला दिनकर को घसीटते रोते हो।
जब चन्द्र बरदाई भी बिक गया एक मुट्ठी नमक के ताने पर
इन की क्या बिसात,चलो
सुने तुम्हारी भी।
कुछ कट गई कुछ कट जाएगी
क्यों दुनिया का ठेका लेते हो।

अँधा इश्क

इश्क तो अंधा था जो तुम्हे मैं मिल गया।
ढूंढा सातो जहां में 

खुली आँखों से ,
आंख बंद की तो 
बगल में पा गया
स्वाति की एक बूंद जो मिली
मोती सा सनम पा गया

इश्क का अहद


इश्क के दामन में फूल भी कांटे भी
सनम के होटों पर दस्तखत भी और खुशनुमा रातें भी||
जुदाई के क्षण कांटो की तरह सालते
सनम को याद करते तारे गिनते रातें गुजारते ||

उनकी खबर पाने की बेचेनी
धड़कने तेज और आँखों में सनसनी ||

मिलें तो गर्म साँसे बिछडे तो भुलाने का ख़तरा
यह फलसफा ताजिन्दगी चलता रहा ||

कभी ख़ुशी कभी गम
जैसे सावन और पतझड़ का मौसम||
जेहन में एक विस्वास
सात जन्म भी ना छूटेगा साथ ||

हम न कर्जदार ना साहूकार
दिल के सौदागर करते ऐतबार ||

इस जन्म में नही तो क्या हुआ
अगला जन्म भी तो आसमान से उतरता हुआ ||

भरोसे पर दुनिया कायम
वाशिंदे इस ही जहां के हम ||
वादा ...................सनम ...................
हमारे इश्क ने तेरी बही पर दस्तखत करे
हम नही बेवफा भलही आफत के भरे ||

यह जिन्दगी भी तेरी आनेवाली नही तेरी
कर खुदा से अरदास हम पूरी करें मन्नत तेरी ||
.................................डॉ श्रीकृष्ण मित्तल

Tuesday, July 10, 2018

कलम की महिमा

कलम की ताकत का तलवार की ताकत से क्या मुकाबला
तलवार की जीत कलम के एक वार से हार दी जाती है ||
घाव तलवार का भले ही भर जाए,
लेकिन कलम की स्याही जो सदियों तक असर लाती है ||
अगर नही होती कलम तो ना कुरआन होती, ना गीता
राम को भगवान यह कलम ही बनाती है ||
आज़ादी की मशाल जलती रखी कलमदारो ने,
तलवारछिपी हुयी थी म्यानो में,
क्रान्ति के वीर धधक रहे थे,
कलमवीर समाज को जगा रहे थे,
लेखको ने हिला दी थी अंग्रेज सल्तनत,
तुलसी कबीर ने झुका दी थी,
अकबर औरंगजेब की ताकत,
याद करो एमर्जंसी का ज़माना,
जिसे गोयनका झु क के माना||
ना कलम होती तो ना दिलो में राम होते |
ना अल्लाह, ना गुरु नानक, ना श्याम होते || 

ना हीर-रांझे की कहानी लिखी जाती |
लैला मजनू की कहानी रेगिस्तान में सिमट जाती||
कलम ना होती तो अपराध कैसे रुकते |
जज बिना कलम के फरमान ना देते ||

मकतब बेमानी होते मदरसे रुस्वां होते |
कलम ना होती तो ना नेताजी होते ना बाबा साहिब होते ||
ना मै मै होता ना तुम तुम होते
सलाम मेरी कलम को जिसने मुझे मै बना दिया|
सदका कलम का जिसने मुझे तुम से रूबरू करा दिया||

Wednesday, July 4, 2018

जिस्मानी - रूहानी भूख

ना तुम ढोकली ना तुम रसगुल्ला
ना तुम मेरी भूख ना गर्म हल्ला।।
तुम बिन मैं अधूरा शायद
मुझ बिन तुम अधूरी।
आओ चलें तारों की छांव में करें उसे पूरी।।
जिस्म की बात कही
जो बिकते खरीदे जाते है
ना मैं उस गली का खरीदार
जहां जिस्म फरोश नजरें गड़ाते हैं।
मैं कृष्ण तुम राधा फिर
तो महज रूहानी कहानी है।
आ बना डालें यह दुनिया
सपनो सी रंगीन
कल की किसने जानी है।
ना तुम खाली
ना मैं रीता
साथ मे तुम तो
भूख बेमानी है।।

*भूख*
मैं सिर्फ जिस्म हूं तुम्हारे लिए।
तुम्हारी भूख का सामान।
गरमा गरम दाल ढोकली कि बगैर चम्मच पूरी कटोरी​ गटक।
ठंडा -ठंडा रसगुल्ला कि एक ही बार में गप्प।
नया -नया अलफ़ेन्ज़ो कि चूस चास के हज़म
गर्म- गर्म काफ़ी कि टेबल पर खतम।
सुनो!
मैं भी हूं इन्सान! मेरी भी है भूख जवान!
किंतु
अलग-अलग हैं हम-तुम अलग-अलग है भूख
मेरी भूख का सामान नहीं है तुम्हारे पास
नहीं है तुम्हारे पास रूह का सुकून।
मैं जानती हूं
खाली हाथ लौटूंगी इस सफ़र में
किंतु तनहा नहीं हूं मैं
साथ में है मेरी भूख अमर,अजर, चिरंतन।
----मीनू मदान