आज की इस अंधी दौड़ में देखे हैं हमने
नफरत की ठोकर से जज्बात बिखरते
उपरवाला भी अगर आये तो यारों
सौदागर उसे भी बेच खाके निकलते
आज की सौगात झूट नफरत आतंक
इसे फैलाने वाले तानाशाह और मालिक बनते
बहुत से गम हैं इस ज़माने में
इश्क से हालात नहीं पलटते
आओ हम मिल बनाये नयी दुनिया
जिसमे इश्क, मोहब्बत की शहनाई गूंज
Tuesday, August 5, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
उपरवाला भी अगर आये तो यारों
सौदागर उसे भी बेच खाके निकलते
.........
बहुत सही तस्वीर उतारी है,
बहुत ही अच्छी....
Post a Comment