होली की रंग भरी बधाई
गौमाता की जान बचाओ भाई
गौमाता की जान बचाओ भाई
यह समय
फिर नहीं आएगा
अगर गौवंश का श्राप असर दिखायेगा
अगर गौवंश का श्राप असर दिखायेगा
.....मुझे
इस अवसर पर इतना ही कहना है
अमित- नरेंदर - नितिन -राज या प्रकाश राधामोहन या
वेंकैया - निर्मला भी शायद सुन रहे
समय बीत गया - कांटे गौवंश को चुभ रहे
राजस्थान
- हरियाणा के बांग्लादेश सीमा पर बिक रहे
प्रतिवर्ष
का हिसाब लगाओ तो ९ करोड़ कट रहे
रासायनिक दूध से देश का बचपन बिगड़ रहा है
रासायनिक खाद से फसल का दाम बढ़ रहा है
बिजली,पानी,यातायात,महिलाशक्ति,
ग्रामरोजगार
का साधन आज बेभाव बिक-कट रहा है
गौवंश भारत का भाग्य - समृद्धि - विकास है
इसका निर्मम वध दुर्भाग्य-गरीबी- विनाश है
इसका निर्मम वध दुर्भाग्य-गरीबी- विनाश है
हे
राम - प्रह्लाद को तुमने होलिका से बचाया था
इस गौवंश की सेवा कर गोपाल तू कहलाया था
इस गौवंश की सेवा कर गोपाल तू कहलाया था
आज यह निरह प्राणी तुझे पुकार रहा है
कसाई से रक्षा की कर रहा पुकार है
कसाई से रक्षा की कर रहा पुकार है
फिर इस पावन अवसर पर याद दिलानी है
आवो मिल कर प्रण करें -
कसाई रूपी होलिका से गौवंश रूपी प्रहलाद की जान बचानी है.
आवो मिल कर प्रण करें -
कसाई रूपी होलिका से गौवंश रूपी प्रहलाद की जान बचानी है.
No comments:
Post a Comment