हर ख़ुशी की हर गमी की कोई वजह होती है
वोह नसीब वाले होते है जिन्हें बिना वजह ख़ुशी मिलती है.
हम ढून्ढते है इसे विरानोमें, महफ़िलो
में ना जाने कहाँ कहाँ,
यह तो दिल में छुपी होती है.
किसी को मिलती है विसाले यार में,
किसी को उसके परिंदों को गिनने में ही मिल जाती है
. हकिम लुकमान के पास भी इस इलाज ना मिला,
इस मर्ज का इलाज़ अगर होता,
तो ना सोहिनी होती ना महिवाल होता,
ना हीर होती ना राँझा होता.
वोह नसीब वाले होते है जिन्हें बिना वजह ख़ुशी मिलती है.
हम ढून्ढते है इसे विरानोमें, महफ़िलो
में ना जाने कहाँ कहाँ,
यह तो दिल में छुपी होती है.
किसी को मिलती है विसाले यार में,
किसी को उसके परिंदों को गिनने में ही मिल जाती है
. हकिम लुकमान के पास भी इस इलाज ना मिला,
इस मर्ज का इलाज़ अगर होता,
तो ना सोहिनी होती ना महिवाल होता,
ना हीर होती ना राँझा होता.
No comments:
Post a Comment