राम जन्म भूमि विवाद
देश को परतंत्रता की सौगात
३० सितम्बर को क्या होगा?
कुछ टीवी पर आयेंगे
कुछ अख़बारों पर छाएंगे
कुछ फ़ना, कुछ शहीद,
कुछ गुमनामी में सो जायेंगे
कुछ खोजेंगे अदालती फैसले में खामिया,
कुछ प्रदेश और कुछ रास्ट्रीय सरकार में,
कुछ नाम लेंगे 'भगवा और हरे' सम्प्रदायों का
कुछ माननीय जजों को ही खोज डालेंगे
मुक़दमा आगे बढेगा,
राम तो आज भी साये में हैं
कल भी साये में ही पाएंगे
फर्क नही पड़ता इस राम भक्त को
राम तो हनुमान के सीने में सर्वदा सुरक्षित, सन्मानित,
नित्य सुमिरन पाएंगे
यह कैसा गाँधी का रामराज
जिसमे राम सीता के घर भी,
अदालती फैसले से पहिचाने जायेंगे
राम के स्थान भी कब्जा किये जायेंगे
राम सेवक तो जीतेगा ही
हम है तैयार
१५०० इसवी - नहीं - लेकिन
१९९२ फिर दुहराए जायेंगे
राम मंदिर कब बनेगा ?
सीता रसोई में भोग कब लगेगा ?
सुर्यवंश की जितनी पीढ़ी लगी थी एक भागीरथ पाने में
क्या हमें भी इतनी पीढ़ीओं जीना,
लड़ना,
भुगतना पड़ेगा
रामलल्ला को घर दिलवाने में
No comments:
Post a Comment