तुम्हारे दिल की दास्ताँ बयानी
दूनिया को हमारी प्रेम कहानी
दूनिया को हमारी प्रेम कहानी
हम ने दिया साथ हर कदम पर तुम्हारा
हसरत थी तुम साथ दोगी हमारा
हसरत थी तुम साथ दोगी हमारा
लेकिन तुम तो देखते देखते बेगानी होगयी
किसी और के दिल की रानी हो गयी
किसी और के दिल की रानी हो गयी
छोड़ हमे गमों के समंदर में
तुम तो आसमान की दामिनी सी हो गयी
तुम तो आसमान की दामिनी सी हो गयी
बर्फ केटुकड़े सा मेरा दिल फिसलता रहा
तुम तो टुटा हुआ सपना होगयी
तुम तो टुटा हुआ सपना होगयी
आज फिर तुम्हारी आवाज़ आई
जैसे उजड़े चमन में बहार आई
जैसे उजड़े चमन में बहार आई
तुम फिर टुटा घोसला बनाने चली हो
यानि हमारे अरमानो का चमन खिलाने चली हो
यानि हमारे अरमानो का चमन खिलाने चली हो
आता नहीं यकीं सब्र होता नहीं. यकीं करो हमारा
क़यामत तक करेंगे इंतज़ार तुम्हारा
क़यामत तक करेंगे इंतज़ार तुम्हारा
तुम क्या सुनाओगी दासता ए दिल
हमारे दिल की किश्ती को जब मिलेगा साहिल
हमारे दिल की किश्ती को जब मिलेगा साहिल
सकूनों की झड़ी लगेगी
सावन की घटा जैसी आँखें लड़ेंगी
सावन की घटा जैसी आँखें लड़ेंगी
चारो और हरियाली छा जायेगी
तुम अगर आये तो करारों की बरसात आएगी
तुम अगर आये तो करारों की बरसात आएगी