देवी लक्ष्मी की सब पूजा करते हैं ।
इसे देख लक्ष्मी वाहन उल्लू जलते हें ।।
एक दिन लक्ष्मी बिना वाहन के हो गयी ।
उल्लू महाराज रूस् गये माता घर में बैठी रह गयी
माँ ने वजह पूछी और खिलखिला कर हंस पडी
माँ तेरी पूजा ३६५ दिन २४ घंटे होती है ।
तुझे वहां पहुचाने में मेरी बुरी हालात होती है ॥
माँ समझ गयी और दे दिया वरदान ।
साल में एक दिन तेरी भी होगी पूजा और मान ॥
सुहागिन तेरे नाम का व्रत रखेंगी
चरण छुएंगी और तुझे पूजे ध्यायेंगी ॥
वोह शुभ दिन दिपावली से पहिले आएगा
करवा चौथ के नाम से मनाया जाएगा ॥
साथिओं इस दिन हर घर में सुबह से रात तक पूजा का माहोल होता है ।
हर पत्ति पूजा और ध्याया जाता है ॥
हर उल्लू की ये ही कहानी है ।
पुरे साल करता इंतज़ार कि करवाचौथ कब आनी है ॥
महिमाकरवा चौथ की हर उल्लू ने जानी है ।
गृह लक्ष्मी की पूजा ३६४ दिन और उल्लू की करवा चौथ पर हो जानी है ॥
जय लक्ष्मी माता
इसे देख लक्ष्मी वाहन उल्लू जलते हें ।।
एक दिन लक्ष्मी बिना वाहन के हो गयी ।
उल्लू महाराज रूस् गये माता घर में बैठी रह गयी
माँ ने वजह पूछी और खिलखिला कर हंस पडी
माँ तेरी पूजा ३६५ दिन २४ घंटे होती है ।
तुझे वहां पहुचाने में मेरी बुरी हालात होती है ॥
माँ समझ गयी और दे दिया वरदान ।
साल में एक दिन तेरी भी होगी पूजा और मान ॥
सुहागिन तेरे नाम का व्रत रखेंगी
चरण छुएंगी और तुझे पूजे ध्यायेंगी ॥
वोह शुभ दिन दिपावली से पहिले आएगा
करवा चौथ के नाम से मनाया जाएगा ॥
साथिओं इस दिन हर घर में सुबह से रात तक पूजा का माहोल होता है ।
हर पत्ति पूजा और ध्याया जाता है ॥
हर उल्लू की ये ही कहानी है ।
पुरे साल करता इंतज़ार कि करवाचौथ कब आनी है ॥
महिमाकरवा चौथ की हर उल्लू ने जानी है ।
गृह लक्ष्मी की पूजा ३६४ दिन और उल्लू की करवा चौथ पर हो जानी है ॥
जय लक्ष्मी माता